Shardiya Navratri 2023: इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना, मां दुर्गा प्रसन्न हो जायेगी!

Daily News 56
3 Min Read
- Shardiya Navratri 2023

Shardiya Navratri 2023: इस बार नवरात्रा 15 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चलेंगे। 15 अक्टूबर को प्रात कालीन कलश मुहुर्त का शुभ मुहूर्त है।

आज से नवरात्र पर्व शुरू हो रहें हैं, मां दुर्गा को प्रसन्न करने का शुद्ध समय शारदीय नवरात्रा का है। आज से 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रुपों की पूजा की जाती है। इस बार नवरात्रा की शुरुआत 15 अक्टूबर, रविवार को प्रतिपदा के दिन सुबह 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक इस समय में मां दुर्गा की स्थापना की जायेगी। जो की ऐसा दुर्लभ मुहुर्त है इसलिए कलश रखकर और कुछ फल-फूल रखकर जिसकी जैसी सरदा या सक्षम है वैसी स्थापन की जायेगी।

नवरात्रा पहले दिन कलश स्थापना करने से पहले आपको घर का वातावरण स्वच्छ रखना है। घर में किसी भी प्रकार का कलह का वातावरण नहीं होना चाहिए और माता को आप अच्छे मुहुर्त में कलश स्थापना करें ताकि माता की आशीर्वाद पूरा प्राप्त होगा।

अपने घर के उत्तर दिशा में चौकी पर लाल कलर का कपड़ा बिछाकर उस पर गणेश जी स्थापना करें, माता रानी की स्थापना करें और भी जो आपके घर के देवी देवता हैं उनको भी आप विराजमान करें। और इसके साथ में आप इनको फलों और फूलों का भोग लगाना ना भूलें। आप घर मे नौ दिन तक जोत भी रख सकते हैं।

आप 9 दिन तक माता जी के अलग-अलग रुपों की भूजा करके भोग लगायेंगे तो यह आपके लिए बहुत ही योग्य है।
यह 9 दिन हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं, चाहें आप स्टुडेंट हो, चाहे आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हो या आप बिजनेस में हो या फिर आप किसी भी फिल्ड में हो सकतें हो आपको यह 9 दिन माता रानी के लिए विशेष रूप मनाना चाहिए।

साल में पूरे वर्ष में चार बार नवरात्रा आते हैं-
चैत्र नवरात्र
शारदीय नवरात्र
और 2 गुप्त नवरात्र

इस बार माता रानी आ रही है जो कि हाथी पर सवार होकर और उनकी विदाई हाथी पर ही हो रही है और इसका मतलब है समृद्धि और ऐश्वर्या का प्रतीक माना जाता है। और हम मान कर चलते हैं कि इस बार के नवरात्रा अत्यधिक प्रभावशाली होने वाले है।

हमारे जीतने भी दर्शक यह पोस्ट पढ़ रहे हैं उनको एक बात और बताना चाहूंगा – जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।
क्योंकि सारा खेल भावना का ही है भावनात्मक रूप से आप ईश्वर से जुड़ सकते हैं इसके अलावा कोई माध्यम नहीं है ईश्वर से जुड़ने का।

Share This Article
Follow:
देश दुनिया की तमाम खबरें देखने के लिए @DailyNews56_ पर विजिट करें। India's Emerging Media Platform Hindi. Ground Reporting, Voice Of Farmer.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *