सांचौर विधानसभा क्षेत्र से सांसद देवजी पटेल को टिकट मिलने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला।

हाल ही में भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है उसमें उन्होंने ने 7 सांसदो को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देकर मैदान में उतारा है। 7 में से एक सांसद देवजी भाई पटेल (जालौर-सिरोही, सांसद) को सांचौर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दि गई है।
जब से टिकट की घोषणा हुई है, तब से सांचौर की जनता भारी आक्रोश में है। सांचौर की जनता का मानना है कि सांचौर से दानाराम चौधरी या जीवाराम चौधरी को टिकट मिलनी चाहिए थी। जब से टिकट की घोषणा हुई है तब से भाजपा युवा नेता दानाराम चौधरी (पूर्व भाजपा प्रत्याशी, सांचौर) के आवास पर आम जनता मिलने आ रही है। और आज सुबह से हजारों लोग दानाराम जी आवास पर बैठें है।
भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है उनका मानना है कि हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर दानाराम चौधरी खड़े रहे और सुख दुःख में हमारे साथ रहें और जनता के बीच एक्टिव रहें थे। फिर भारतीय जनता पार्टी ने दानाराम चौधरी को क्यों टिकट नहीं दि
दानाराम चौधरी के आवास पर इतनी भीड़ एकत्रित हुई है, जिससे यह लग रहा है कि आने वाले चुनावों में काफी हलचल रहेंगी। दानाराम चौधरी सांचौर में पिछले 5 सालों से एक्टिव हैं।
हालांकि बता दे कि दानाराम चौधरी अपने आवास पर नहीं है वोह जयपुर गये हुए हैं, तो भी हजारों लोग दानाराम चौधरी के आवास पर मिलने आये हुए हैं और आक्रोश प्रकट कर रहे हैं।
जनता की राय है कि अबकी बार कुछ भी हो जाए दानाराम चौधरी को जितायेंगे। जनता दानाराम चौधरी को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है।
हालांकि यह स्पष्ट कर दे कि अभी तक दानाराम चौधरी ने कोई जवाब नहीं दिया है। जनता का मानना है कि दानाराम चौधरी का जो फैसला होगा वोह हमें स्वीकार है।