Rajasthan Election 2023: Devji Patel का विरोध, सड़कों पर उतरे दानाराम चौधरी के समर्थक। अब क्या करेंगी BJP?

Daily News 56
3 Min Read
- Devji Patel

Rajasthan Election 2023 में BJP ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जो 9 अक्टूबर को जारी की थी। सांचौर से Devji Patel को प्रत्याशी बनाकर मैदान उतारा था।

Devji Patel
– Devji Patel

Rajasthan Election 2023: हम आपको बता दें कि BJP ने पहली पहली सूची में सांचौर से सांसद देवजी पटेल को मैदान में उतारा है। और सांचौर की जनता इसका विरोध कर रही है। सांचौर में दानाराम चौधरी व जीवाराम चौधरी के समर्थकों ने सड़कें जाम करके और जगह-जगह पर आंदोलन कर सांसद देवजी पटेल का विरोध कर रहे हैं। और वोह संगठन को मजबूर कर रहे हैं कि वोह सांचौर टिकट पुनः विचार विमर्श करें।

सांसद देवजी पटेल के विरोध में सांचौर में 168 भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्षों ने सामुहिक इस्तीफा दिया है। भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा कहा गया की सांचौर में जल्द समझौता हो जायेगा लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। यदि समझौता नहीं हुआ तो भाजपा को यहा से सीट गवानी पड़ सकती है मतलब हार झेलनी पड़ सकती है।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे साथ लम्बे समय से दानाराम चौधरी व जीवाराम चौधरी संघर्ष कर रहे थे तो भाजपा ने उनको टिकट न देकर सांसद देवजी पटेल को टिकट देकर गलती कर दी है। आपको बता दें कि जब दानाराम चौधरी व जीवाराम चौधरी टिकट वितरण के बाद सांचौर में पहली बार आये तो उनके स्वागत में लाखों की भीड़ उमड़ी थी। गुजरात बोर्डर से लगा कर सांचौर तक पूरी सड़क जाम हो गई थी। यह देखकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों परेशान हैं।

सांसद देवजी पटेल का अभी तक विरोध जारी है इससे ऐसा लग रहा है कि अबकी बार सांचौर में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। आप हमारे साथ जुड़े रहना हम आपको हर खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचाने का काम करेंगे।

FAQ

Rajasthan Election 2023 कब हैं?

25 नवंबर 2023 को चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू किया तब तो 23 नवंबर को चुनाव करने का फैसला किया लेकिन फिर दुबारा इसको चेंज करके 25 नवंबर 2023 को चुनाव कराने का फैसला किया।

Rajasthan Election 2023 रिजल्ट कब आयेगा?
5 दिसंबर 2023 को राजस्थान विधानसभा चुनावों का परिणाम घोषित किया जायेगा।

Share This Article
Follow:
देश दुनिया की तमाम खबरें देखने के लिए @DailyNews56_ पर विजिट करें। India's Emerging Media Platform Hindi. Ground Reporting, Voice Of Farmer.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *