जनता ने मेला मैदान गुड़ामालानी में एकत्रित होकर मंत्री महोदय हेमाराम चौधरी को चुनाव लड़ने के लिए मनाया गया लेकिन वोह मानने को राजी नहीं।

हम आपको बता दें कि मेला मैदान गुड़ामालानी में जनता एकत्रित होकर विधायक हेमाराम चौधरी को फिर से चुनाव लड़ने की बात की हालांकि हेमाराम चौधरी पहले भी मना कर चुके थे कि वोह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब युवाओं को आगे आने का मौका देना चाहिए। हेमाराम चौधरी ने बताया कि उनकी कोई रुची चुनाव लड़ने में नहीं है इसीलिए 16 अक्टूबर 2023 को गुड़ामालानी में हजारों लोग एकत्रित होकर चुनाव लड़ने के लिए राजी करने आए। जनता सुबह 9:00 बजे आई थी और हेमाराम को फोन करके बताया कि आप भी अब आ जाओ तो हेमाराम चौधरी 2:00 बजे जनता के बीच आए थे।
जनता के खूब मनाने पर भी हेमाराम चौधरी नहीं माने। तभी जनता ने धोरीमन्ना पूर्व प्रधान ताजाराम मूढ़ को बोला की आप एक बार बोल दो तो हेमाराम चौधरी आपकी बात का मान ज़रूर रखेंगे। जनता ने ताजाराम मूढ़ से आग्रह करने पर उन्होंने कहा कि हेमाराम चौधरी चुनाव लड़ेंगे तो मैं हेमाराम चौधरी के साथ हूं। ऐसा कहने के बाद हेमाराम चौधरी ने मंच पर आकर संबोधित किया।
हेमाराम चौधरी ने कहा की– “MLA का चुनाव लड़ना न मेरे हाथ में न ताजाराम जी मूढ़ के हाथ में है. पार्टी जिसको टिकट देगी वो ही चुनाव लड़ेगा. हेमाराम चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा की पार्टी का जो फैसला होगा वो फैसला हमे मंजूर है. पार्टी मुझे भी टिकट दे सकती है या फिर ताजाराम जी मूढ़ को टिकट दे सकती है. आप पड़ोस के सांचोर में देख सकते है. BJP ने लिस्ट जारी की थी उस समय देवजी पटेल को सांचोर से विधानसभा क्षेत्र में उतार दिया. हम सभी को लगता था की BJP पार्टी टिकट दानाराम चौधरी या जीवाराम चौधरी को देगी. हो सकता है कांग्रेस पार्टी गुडामालानी में टिकट किसी को भी दे सकती है. इसलिए पहले से ब्यानबाजी करना अच्छी बात नहीं है. हेमाराम चौधरी ने कहा में पहले से कहते हुए आया हु की चुनाव नहीं लडूंगा.”