बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ़ मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करके जनता से संवाद कर रहे हैं।

हम आपको बता दें कि बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न देवी देवताओं के मंदिरों मे पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। देव दर्शन यात्रा के तहत मूढ़ ने मंदिरों में धोक लगाकर आमजन से संवाद कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा।
देव दर्शन यात्रा के तहत भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने बायतु विधानसभा क्षेत्र के जाजवा में गांव में झरड़े जी की पाल, सणतरा मे बाबा रामदेव मंदिव व शहीद दीपाराम सुथार मूर्ति स्थल, उतरणीं में बाबा रामदेव मंदिर, फाउंड्री नाडी के भोमिया जी मंदिर, चैनपुरा में बाबा रामदेव मंदिर व मां जगदंबा मंदिर, होलोणीं में सिद्ध श्री जसनाथ जी का धूणा, चीबी में गोगाजी का मंदिर, मलवा में मलवेश्वर मठ, लापुंदड़ा में जगदंबा माता मंदिर, रामदेव जी मंदिर व जीवकरण जी मंदिर, चिड़िया में बाबा रामदेव मंदिर व नागणेश्या माता मंदिर और लोपली चिड़िया में नागणेश्या माता मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा मूढ़ का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान मूढ़ ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार की कमजोरी और भष्ट्राचार से जनता आहत है। कांग्रेस सरकार की दमनकारी नितियों से परेशान जनता अब परिवर्तन चाहति है। अब बायतु सहित पूरे राजस्थान में जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा का शासन स्थापित होने पर विकास के नये आयाम स्थापित किये जाएंगे। मूढ़ ने आमजन से भाजपा के पक्ष में मत एवं समर्थन देने की अपील की।
इस दौरान जनता ने भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ के हाथ मजबूत करने का विश्वास जताया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ रहे।
बायतु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी को टिकट देकर मैदान में उतारा। वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मेदाराम बेनीवाल भी टिकट मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक RLP ने अपनी एक भी लिस्ट जारी नहीं की है।