आखिर कौन हैं बालाराम मुंढ़ जिन्होंने कांग्रेस और RLP के पसीने छुटा दिए!

Daily News 56
3 Min Read
- बालाराम मूंढ़

बालाराम मूंढ़ को बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पहली सूची में इनको प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। जो पिछले 20 सालों से टिकट की दौड़ में थें।

बालाराम मूंढ़
– बालाराम मूंढ़

हम आपको बता दें कि बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पहली सूची में अपना प्रत्याशी बालाराम मूंढ़ को बनाकर मैदान में उतारा है। और वहीं कांग्रेस ने हरीश चौधरी को और राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी ने अभी तक कोई प्रत्याशी मैदान नहीं उतारा है। आज हम बालाराम मूंढ़ के राजनीतिक जीवन की शुरुआत से लेकर आज तक की मुख्य मुख्य बातें जानने वाले हैं।

बालाराम मूंढ़ कौन हैं?

बालाराम मूंढ़ राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र से आते है। इनको अबकी बार भाजपा ने पहली सूची में टिकट देकर मैदान में उतारा है।

बालाराम मूंढ़ पहले ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते थे। वर्तमान में वोह पिछले 20 सालों से राजनीति में सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहे हैं। बालाराम मूंढ़ भाजपा पार्टी से आते है, इनकी विचारधारा भारतीय जनता पार्टी से मिलती थी इसलिए वोह भाजपा में शामिल हुए। यह अटल बिहारी वाजपेयी से काफी प्रभावित थें।

इनका राजनीतिक जीवन 1993 से काफी एक्टिव नजर आया। 1993 से 1998 तक बायतु भाजपा मंडल महामंत्री के पद पर रहे और इसके बाद बाड़मेर जिला कार्यकारिणी में 1999 से 2003 तक रहें। उसके बाद यह 2003 से 2006 तक किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष के पद पर रहे और उसके बाद 2007 से किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी रहें। बालाराम मूंढ़ 10 साल तक जिला महामंत्री के पद पर रहे और वर्तमान में बाड़मेर भाजपा जिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं। और भाजपा ने इनको बायतु विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर विधानसभा चुनाव 2023 में मैदान में उतारा है।

बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ़ जनता के बीच जाकर उनसे संवाद करके वोट मांग रहे हैं। बालाराम मूंढ़ बुजुर्ग व्यक्ति हैं तो बायतु विधानसभा की जनता भी इस बार बालाराम मूंढ़ को जिताने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही है। बायतु की जनता का मानना है कि 20 से बालाराम मूंढ़ हमारे कुछ भी काम पड़े तो आधी रात को भी तैयार रहते हैं तो अब हमारा फर्ज है कि इनको भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजेंगे।

आप बायतु विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ख़बर पढ़ने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट Daily News 56 पर विजिट करतें रहें।

Share This Article
Follow:
देश दुनिया की तमाम खबरें देखने के लिए @DailyNews56_ पर विजिट करें। India's Emerging Media Platform Hindi. Ground Reporting, Voice Of Farmer.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *