बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पहली सूची में बालाराम मूंढ़ को टिकट देकर मैदान में उतारा था। बालाराम मूंढ़ बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा में 20 साल से टिकट का इंतजार कर रहे थे।

हम आपको बता दें कि बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ़ को टिकट देकर मैदान में उतारा है। बालाराम मूंढ़ बायतु में लम्बे समय से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन भाजपा ने पहले कभी टिकट दि नहीं लेकिन अबकी बार भाजपा ने टिकट देकर मैदान में उतारा है। बालाराम मूंढ़ बायतु में 20 से ज्यादा जनता की सेवा कर रहे हैं।
बालाराम मूंढ़ को टिकट मिलते ही बालाराम मूंढ़ ने देवदर्शन यात्रा शुरू कर दी थी। यह यात्रा आज 26 अक्टूबर 2023 को पूरी हुई है। अब अगले दिन से बालाराम मूंढ़ बायतु में जन संवाद यात्रा कार्यक्रम शुरू करने वाले हैं। बालाराम मूंढ़ बायतु में जनता के बीच जाकर जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं। बायतु की जनता का मानना है कि बालाराम जी ने हमारी 20 से ज्यादा सेवा की है, बिना किसी पद, लालच के तो अबकी बार हमारा भी फर्ज बनता है कि हम बालाराम जी मूंढ़ को वोट देकर भारी मतों से विजय बनावे।
बायतु विधानसभा क्षेत्र की जनता का मानना है कि बालाराम जी मूंढ़ बुजुर्ग आदमी है तो इस बार इनको मौका दें देते हैं। आपको बता दे कि 24 अक्टूबर को बालाराम मूंढ़ ने अपने निज आवास पर बूथ विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया था। इस सम्मेलन में 70% बुजुर्ग व्यक्ति आयें थे और उनका एक ही कहना था “बायतु मांगे बालाराम” इस सम्मेलन में करीब 2-3 हजार कार्यकर्ता आये थे और वोह ग्राउंड लेवल पर वोट मांगने का कार्य करेंगे।
बायतु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी हरीश चौधरी को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अभी तक किसी को टिकट नहीं दि है यह टिकट उम्मेदाराम बेनीवाल को मिलेंगी। जनता इस बार बालाराम मूंढ़ के समर्थन में ज्यादा दिख रही है।
बालाराम मूंढ़ ने 4 नवंबर को नामांकन दाखिल करने वाले हैं इसलिए इन्होंने अपने समर्थकों को बोला आप आ कर मुझे आशीर्वाद प्रदान करें। बालाराम मूंढ़ के समर्थक ज्यादा एक्टिव दिख रहे हैं। वोह जनता के बीच जाकर उनसे बातचीत करते हैं और बालाराम मूंढ़ को वोट देने की अपील भी करते हैं।